Youtube Video Download Kaise Kare | Youtube वीडियो डाउनलोड करने के आसान तरीके हिंदी में

Youtube Video Download Kaise Kare | Youtube वीडियो डाउनलोड करने के आसान तरीके हिंदी में


  • Youtube   Video Download Kaise Kare | Youtube video Download  

करने के आसान तरीके हिंदी में  नमस्कार दोस्तों आप सब लोगों का  ' gkwithu.com ' में आपका स्वागत है। Youtube एक बहुत बड़ी video शेयरिंग वेबसाइट है। जहा आज आप   हर तरह की video देख सकते हैं। लेकिन video देखने के बाद अगर आप उस  उस Video को Download करना चाहते हैं। तो आप नहीं कर सकते ही अगर कर भी पते ही तो वो केवल आप के मोबाईल  पर ही रह जाती हे आज हम इस पोस्ट में यहीं बताने वाले हैं कि Youtube से Video कैसे Download करते है ?

प्यारे दोस्तों Youtube पर बहुत सारी video ऐसी होती हैं, जो हमें बहुत पसंद आती है पर वह पर video  Download   करने की ऑप्शन न होने के कारण हम उस video को Download   नहीं कर पाते हैं। आज आपको Direct Youtube Video Download करने का आसान तरीका बताने वाले । 

अगर  आप सब को youtube से video download करना है, लेकिन आपको नही पता है कि Youtube से video कैसे download  होती   है  तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि यूट्यूब से video कैसे Download   करें? या फिर Youtube से video Download   करने का आसान तरीका हिंदी में 2023 ।  

  • Youtube Video Download Mobile App 2023


अगर आप यूट्यूब video को अपने मोबाइल फोन की मदत से  Download   करना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत सारे application आ गए हैं। जिनके जरिए आप आसानी के साथ Youtube video को Download   कर सकते हैं। इन मोबाइल ऐप्लीकेशन को यूज करना भी बहुत आसान हैं। हालांकि ये मोबाइल ऐप आपको Google Play Store में नहीं मिल सकते ओर न ही इनको आप  को यह youtube  पर मिलने वाले हैं ।

Youtube  Google का ही एक भाग ही  ऐसे में वो नहीं चाहते हैं कि उनके video को कोई Download   करके उसका  इस्तेमाल करें। इसलिए इन सब मोबाइल ऐप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर की t&c  के खिलाफ माना जाता है और उन्हें प्ले स्टोर में नहीं रखा जाता है। हम यहां पर आपको 3  मोबाइल ऐप बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप Youtube की कोई भी video को download कर सकते हैं |


ये मोबाइल ऐप आपको Google  में Apk Format में मिलने वाले हैं। जिन्हें आपको सीधे गूगल से Download   करना होगा और अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल कर इस्तेमाल करना होगा। तो  अब आप सब लोगों को बताने  वाला हु की वो को न से app  हैं जिससे आप मोबाइल पर ही Youtube Video Download कर सकते है बड़ी  ही आसानी से |

1. SnapTube

दोस्तों अगर आप Youtube का नाम सुना है तो उससे मिलता-जुलता एक नाम SnapTube एप्लीकेशन  का भी सुन होगा है, जो आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस एप्लीकेशन की सहायता  से आप न केवल YouTube video Download कर सकते है उसके साथ ही  Facebook, Instagram आदि से भी video Download   कर सकते है।

पर आप को एक  बार फिर से बता  दु की इसको हम लोग SnapTube Mobile Application को आप Google Play Store से Download   नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये ऐप प्ले स्टोर की t&c    के खिलाफ है। इसलिए अगर आपको स्नेपटूब को Download   करना है तो आपको इसे Google Browser से ही Download   करना होगा। जिसका लिंक नीचे  लगा है

2. VidMate

SnapTube के बाद अगर अगर कोई नाम आता है तो वो Vidmate का नाम सबसे उपर आता है। ये भी आजकल बहुत ज्यादा पापुलर मोबाइल एप्लीकेशन हैं। इसकी मदद से भी आप Facebook, Instagram, Twitter ओर अन्य बहुत सारी साइट्स से video Download   कर सकते हैं।


जैसे कि SnapTube को आप Google Play Store से Download   नहीं कर सकते हैं। उसी प्रकार Vidmate को Download   करने के लिए भी आपको Google का इस्तेमाल करना होगा। ये एप्लीकेशन भी video Download   करने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इसका लिंक भी आप  सब लोगों को नीचे दिया गया है 

3. New Pipe App

New Pipe एक ऐसा   application जो YouTube Video Download करने के लिए एक बेहतरीन  ऐप है। इस ऐप की मदद से केवल आप YouTube video ही नहीं बल्कि YouTube PIP Mode, यूट्यूब video को MX Player म, YouTube Video को भी Download   कर सकते है |

 4. TubeMate

Tubemate भी एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से आप Youtube Video Download कर सकते हैं। हालांकि इस एप्लीकेशन में आपको VidMate जितने फीचर्स नहीं मिलते लेकिन यह एप्लीकेशन भी YouTube video Download   करने के लिए ठीक है। आप इस एप्लीकेशन को भी एक बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं


Youtube Video Download  For PC and without application 


 हमने आपको मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए Youtube Video Download करने के तरीके बताए हैं, लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर या लेपटॉप है तो आप बिल्कुल आसान तरीके के साथ यूट्यूब video को Download   कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी प्रकार की कोई ऐप भी नहीं Download   करना होगा ।


अगर आप कंप्यूटर पर Youtube Video Download करना चाहते हैं | तो आपको हमारे द्वारा बताए गए ये 4 स्टेप अपनाने होंगे। जिससे आप बिना समय खराब किए  असानी के साथ video को Download   कर इस्तेमाल कर सकते हैं। चलो  जानते हैं कि Youtube Video को कैसे Download   करें
  1. Step No. 1 - सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Youtube खोलना हैं  और उसमें से आपको जो video पसंद है, उसका URL कॉपी करना है
  2. Step No.2 - Google Chrome Browser को खोलें और जो लिंक आपने Youtube से कॉपी किया है, उसे Google में पेस्ट करें। 
  3. Step NO 3 - अब आपके अपने URL Address में SS लिखना है।

उदाहरण - https://www.youtube.com/watch?v=OGMm7g0tdRA

ये जो उपर लिंक दिया है, उसमें आपको  www को हटाकर उसकी जगह पर SS लगाना है

https://SSyoutube.com/watch?v=OGMm7g0tdRA


4. Step No. 4 - जब आप इस URL को सर्च करेंगे तो यह नीचे दिए स्क्रीनशॉट वाली वेबसाइट पर Redirect करेगी और आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुला। यहां पर आपको video का फॉरमेंट और क्वालिटी निर्धारित करनी है और उस video को Download   कर लेना है।

Note - अगर आप मोबाइल फोन पर इस तरीके से video Download   करना चाहते हैं तो

आपके पास ये लिंक होगा - https://m.youtube.com/watch?v=OGMm7g0tdRAइसमें आपको m की जगह पर SS लगाकर उसे अपने Chrome में भरना होगा  और उसके बाद video को आप Download   कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments