दोस्तों आज हम आप को दिमाग के बारे में 10 रोचक बातें बताने जा रहे है । 
1.हमारा दिमाग हमारे शरीर का केवल 2% भाग है लेकिन हमारा दिमाग हमारे शरीर से 20% ऑक्सीजन और ऊर्जा का इस्तेमाल करता है।
3.हमारे दिमाग में लगभग 73% पानी होता है, केवल 2% पानी की कमी से आपकी सजकता और याद पर असर होता है।
4.जिस व्यक्ति के बारे में आप सोने से पहले सोचते हो वही आपकी ख़ुशी और गम का कारन बनता है।
5. आपका दिमाग 15 से 25 वाट की बिजली पैदा करता है, जो एक मामूली LED लाइट को जलने के काफी है।
6. हर मिनट हमारे दिमाग से इतना खून गुजरता है, एक वाइन की बोतल भर जाये। (लगभग 700 से 1000 मिलीलीटर ) .
7. एल्बर्ट आइंस्टीन के दिमाग का वज़न लगभग 1230 ग्राम था जो एक आम दिमाग से 10% कम है।
8. हद से ज्यादा सोचने से और टेंशन लेने से आपका दिमाग सिकुड़ जाता है।
9.वैज्ञानिकों के अनुसार दुनिया में सबसे जटिल और रहस्मयी चीज़ और कुछ नहीं हमारा दिमाग है।
10. ज्यादातर लोगों को लगता है की हम अपने दिमाग का 10% इस्तेमाल करते हैं लकिन यह सच नहीं है। हम अपने दिमाग का हर समय पूरा इस्तेमाल करते है तभ भी जब हम सो रहे होते हैं।


 
 
 
 
 
 
0 Comments