Sharechat पर Golden verification पाने लिए क्या करे ? What to do for Golden verification on sharechat?

 
Helo दोस्तों आज मै आप सब को ये जानकारी देना चाहता हूँ 

की यदि आप एक Purple verification वाले User है 

तो आप सब को किन किन बातों का ध्यान रखना हैं 

यदि आप नीचे लिखी गलतिया नहीं करेंगे 

तो आप सब को golden verification मिलने की संभावना बढ़ जायेगी ।


वेरिफाइड क्रिएटर्स के लिए नियम : 

 

1.क्रिएटर्स को उनके पोस्ट / क्रिएशन के आधार पर पहचानने के लिए शेयरचैट वेरिफाइड क्रिएटर प्रोग्राम एक विशेष पहल है ।


2. कोई भी क्रिएटर जो किसी विशेष कैटेगरी में नियमित रूप से अच्छी क्वालिटी के पोस्ट करता है , वह एक वेरिफाइड बैज के लिए पात्र होता है । क्रिएटर के पोस्ट में दूसरे प्लेटफ़ॉर्म का लोगो नहीं होना चाहिए । 

3. 15 क्रिएटर्स से उम्मीद की जाती है कि वे अपने बैज को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम 3-5 अच्छे वीडियो / इमेज पोस्ट करें । 

4.  किसी विशेष कैटेगरी में वेरिफाइड क्रिएटर्स को बेहतर पहुंच और विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए उन कैटेगरी के टैग में अधिक बार पोस्ट करना चाहिए । 

5.  खराब गुणवत्ता वाले पोस्ट करने से बैज को हटाया जा सकता है । 

ये भी पढ़े

6. पर्पल क्रिएटर हमेशा अपने कैटेगरी में ओरिजिनल पोस्ट करके गोल्डन क्रिएटर बन सकते हैं ।

 7. आपको शेयरचैट वेरिफिकेशन क्रिएटर प्रोग्राम में शामिल होने या वे रिफिकेशन बैच प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति या कंपनी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है । 

8. किसी अन्य क्रिएटर की पोस्ट को अपने लोगो या वाटर मार्क के साथ पोस्ट न करें व एक ही जैसी पोस्ट बार - बार करके स्पैम न करें ऐसा करने से आपका बैच हटाया जा सकता है 





Post a Comment

16 Comments