sharechat creator verification form Link
नमस्ते दोस्तो आप सब को हमे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अब आप रैफर से पैसे नही कमा पाएंगे इसका मतलब यह है कि अब sharechat ने रेफर प्रोग्राम को 13/12/2020 से बंद कर दिया है।
इस संबंध में हमे यह मैसेज अपने Inbox में मिल चुका है और इस पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर डाल कर इस बात कर को साफ कर चुके है।
ShareChat प्रिय रेफ़रर्स , आप शेयरचैट के साथ हमारी यात्रा में हमारे सहयोगी रहे हैं , जिससे हमें बहुत अच्छे क्रिएटर्स के साथ मिलकर शेयरचैट को और भी बेहतर बनाने में मदद मिली । हमें आपको यह बताने में दुख हो रहा है कि हम रेफरल प्रोग्राम को बंद कर रहे हैं । आपके पास 13 दिसंबर 2020 तक क्रिएटर्स को रेफर करने का एक अंतिम मौका है । हम आपके सभी प्रयासों की सराहना करते हैं । आपके सहयोग के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद ।
इसके साथ ही मैं आप को बताना चाहता हु की हम आप को आज तीन दिन पहले यह यह फॉर्म दे रहे है यह उन सब लोगो के लिए है जिन को अभी तक Verification नही मिली है। आप सब एक बार यहाँ भी देख ले यह एक खास प्रकार का फॉर्म है ।
दोस्तो इसके साथ ही हम सब को यह मैसेज बार बार आ रहा है तो में उम्मीद करता हु की आप यह जरूर पढेंगे।
ShareChat प्रिय यूजर ,
आप सभी से निवेदन है कि अगर कोई व्यक्ति आपको कॉल या मैसेज करके गोल्डन या पर्पल बैज दिलाने अथवा किसी कांटेस्ट में विजेता बनाने के लिए OTP देने को कहता है तो साफ़ मना कर देवें । शेयरचैट से मिला OTP देने से आप अपने शेयरचैट अकाउंट का एक्सेस रखो सकते हैं और आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है । शेयरचैट पर किसी भी क्रिएटर को बैज या प्राइज उनकी योग्यता के आधार पर नि : शुल्क दिया जाता है । इस प्रकार की गतिविधि की शिकायत के लिए support.sharechat.com पर हमारी टीम से संपर्क अवश्य करें । धन्यवाद !
ये भी पढ़े
दोस्तो यह वो फॉर्म है अभी आप सब के पास 3 दिन है। अभी आप एक बार फॉर्म। भर के देख ले हो। सकता है कि आप सब को Verification मिल जाये में उम्मीद करता हु की आप सब को Verification मिल जाये 🙏👇
यहाँ click करे ।
यदि click नही हो रहा है तो आप इसे Copy kare 🙏
👇👇👇👇👇
🔊IMPORTANT 🔊
फोम भरते समय सबसे नीचे आप को पुछेगा की उनका नाम लिखे जिसके द्वारा आप रैफर किये गए है तो आप सब से निवेदन है कि आप सब
मेरा नाम =########
username =@VishalChaudary
Mobile Number:- ##########
भर सकते है ।
अगर आप को फॉर्म भरने में कोई भी परेशानी हो रही है तो इस पोस्ट की नीचे कॉमेंट करे । ओर साथ ही आब Youtube पर भी Comment कर सकते है ।

