Share Chat Chatroom Band Hone ke Karan



Share Chat Chatroom Band Hone ke Karan


ShareChat chatroom बंद होने के कारणों को पढ़ने से पहले इस बात का पता होना बहुत जरुरी हैं कि shareChat ने यह Chatroom बनाया किस लिए है

Q. Chatroom किस लिए बना है ।:- समूह चैट को समूह के सदस्यों को चर्चा करने, बातचीत करने और उन लोगों के विविध समूह के साथ मज़े करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिनसे आप प्यार करते है।
Share Chat Chatroom Band Hone ke Karan Niche likhe he

1. मौखिक दुर्व्यवहार / अपमानजनक टिप्पणियों :- का उपयोग करना आप के chatroom को बंद करवा सकता है इसलिए ऐसी गलती न करे । इस बात का ध्यान रखे की Sharechat वाले इस प्रकार की बातों पर बहुत ही अधिक ध्यान रखते है और यदि एक बार आप का account बंद या बैन होगा तो ये आप के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी कर देगा ।

2. दूसरे के प्रति हिंसा या अपवित्रता का उपयोग करना:- आप के चैटरूम को बंद करवा सकता है इसमें किसी खास वर्ग या समुदाय के लोगो पर गलत बात करना भी शामिल होता हैं। इस में किसी को धमकी देना भी शामिल होता है तो इस बात का ध्यान रखे की आप किसी को भी मजाक में भी धमकी या उस वयक्ति के समुदाय के बारे में अपमानजनक बाते न बोले।

ये भी पढ़े :-

3. नफरत फैलाने वाले भाषण / फर्जी खबरें फैलाना:- भी आप के Room को बंद करवा सकते है जैसा की आप सब जानते है आज के दौर में फर्जी खबरे बहुत तेजी से फैलती है । इस से बचे और चैटरूम में गलत का फर्जी खबर की बाते न करे। और न ही कोई धमकी या किसी को डराने वाला भाषण दे ।

4. वयस्क / पोर्नोग्राफ़िक :- यौन प्रकृति की कोई भी सामग्री साझा करना जो चैट सदस्यों के लिए असहज वातावरण पैदा करेगा । इससे आप के Chatroom के लोग आप को रिपॉर्ट भी कर सकते है और आप का चैटरूम तो 100% बंद हो जायेगा । उस व्यक्ति को जो ऐसी गलती करता है । उसे चैट से मौन या किक आउट कर सकते हैं इस बात का खास ध्यान रखे यदि आप ऐसी गलती 3-5 बार करोगे तो आप का account हमेशा के लिए बंद हो सकता है

तो दोस्तों अगर आप को अपनी समस्या का हल करवाना है तो creators@sharechat.co पर email करे । या hindi@sharechat.co पर  भी कर सकते है

👇👇👇👇👇Email Format 👇👇👇👇👇
Your Name:-

Profile Name:-

Profile :-@ Username

Your Catagory:-

Your Profile Link:-

इसके बाद आप आप को जो परेशानी आ रही है उस के बारे में सारी जानकारी दे। 

ये भी पढ़े:- 

1. Sharechat Chatroom Gift Opction Full Information